जिला शिक्षाधिकारी श्री पाठक ने कन्या छात्रावास कैलारस का किया निरीक्षण

 जिला शिक्षाधिकारी श्री पाठक ने कन्या छात्रावास कैलारस का किया निरीक्षण  

मुरैना /जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक ने विगत 28 जनवरी को कन्या छात्रावास कैलारस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 82 छात्रायें उपस्थिति दर्ज पाई गई। जिला शिक्षाधिकारी श्री पाठक ने छात्रावास अधीक्षक को निर्देश दिये कि छात्रावास दरवाजे, छत की मरम्मत कराई जाये एवं खिड़कियों में जाली लगवाई जाये। इसके साथ ही जिला शिक्षाधिकारी ने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलारस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्राओं से संवाद भी किया। उन्हें एक लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी। वह अपने जीवन में सफल हो सके। जिला शिक्षाधिकारी ने विद्यालय भवन की छत के निर्माण कार्य अनुरक्षण कार्य का भी अवलोकन किया।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url