3 फरवरी को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को राशि का वितरण
3 फरवरी को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को राशि का वितरण
मुरैना/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 3 फरवरी 2023 को विदिशा जिले से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वर्ष 2022-23 की द्वितीय किस्त का लाभ सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम को प्रदेश की सभी पंचायतों में एलईडी के माध्यम से किसानों को दिखवाया एवं सुनवाया जायेगा। इस प्रकार के निर्देश प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समस्त अधिकारियों को दिये।
बताया गया है कि जिले की समस्त पंचायतों में हितग्राही बेवकास्ट लिंक के माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम को देख एवं सुन सकेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अन्तर्गत स्वीकृति पत्रों का वितरण करेंगे। व्यापक प्रचार-प्रसार एवं हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियों की बैठने की व्यवस्था जिला पंचायत के माध्यम से संबंधित जनपद सीईओ एवं पंचायत सचिव सुनिश्चित करें। एनआईसी कक्ष मुरैना में प्रभारी कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, एसडीएम श्री एलके पाण्डेय, कृषि विभाग के उपसंचालक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।